
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत आज यानी रविवार 29 अगस्त को खेल दिवस मना रहा है और देश से हजारों मील दूर भारत की एक बेटी ने इतिहास रच दिया है। जी हां, Tokyo Paralympics 2020 में भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का ये पहला पदक है। इसी वजह से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना को बधाई दी है।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से कहा है, “भाविना पटेल ने पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय दल और खेल प्रेमियों को प्रेरित किया। आपके असाधारण दृढ़ संकल्प और कौशल ने भारत को गौरवान्वित किया है। इस असाधारण उपलब्धि पर आपको मेरी बधाई।”
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भाविना पटेल ने इतिहास रचा है! वह घर एक ऐतिहासिक रजत पदक लाई हैं। उनके लिए बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।”
मुकाबले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना पटेल से फोन के जरिए बात की और उन्हें पैरालिंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें बताया कि उन्होंने इतिहास लिखा है। उन्होंने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भाविना पटेल को शुभकामनाएं भी दीं।
भाविना पटेल को महिला एकल वर्ग 4 के फाइनल में चीन की झोउ यिंग से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भाविना पटेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं। इस तरह भाविना पटेल ने देश के लिए इतिहास रच दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ये कमाल किया है।