बिहार

भभुआ कैश वैन लूट कांड, आंखों में मिर्च का पाउडर झोंके और गोली मार दी; 25 लाख लूट की चर्चा

 पटना 

कारोबार की नजर से शहर का व्यस्तम पुराना चौक पथ। मौसम साफ था। इसलिए इस पथ में दोपहर में कपड़ा, बर्तन, आभूषण, किराना आदि की दुकानों पर ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। कुछ लोग आ-जा रहे थे। इसी दौरान सीएमएस कंपनी की कैश वैन आकर पूरब पोखरा के पास स्थित एटीएम के पास आकर रूकी। उसमें से दो गार्ड और कर्मी निकले। भानू चौबे नामक गार्ड वैन के पास था और दूसरा गार्ड फिरोज अंसारी तथा सीएमएस कंपनी का स्टॉफ राजीव रंजन सिंह रुपयों से भरा बैग लेकर एटीएम कक्ष में पहुंचे। 

बाजार करने आए एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया कि बदमाशों ने पहले भानू की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंका, फिर उसे गोली मारी। इसके बाद एटीएम रूम में गए और दूसरे गार्ड की भी गन व बैग लेकर भाग गए। बदमाशों ने यह सब इतना कम समय में किया कि कोई समझ भी नहीं पाया कि क्या हो रहा है? वह आमजनों में दहशत मचाने के लिए फायरिंग करते हुए भागे। उनमें भी पकड़े या मारे जाने का डर था। इसीलिए बदमाशों ने दोनों गार्ड के हथियार लेकर भागे थे और रास्ते में फेंक दिए थे। उनके द्वारा फायरिंग करने का मकसद भी यही था। 

उसने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। दूसरी जगह से भी लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे थे। फिर भीड़ जुट गई। सदर थाने की पुलिस भी पहुंची। कुछ युवकों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन, तब तक वह भाग निकले थे।

घटना के चश्मदीद फिरोज ने बताया कि इसी दौरान गोली की आवाज सुनाई पड़ी। उसकी नजर बाहर में गई, तो दृश्य देख सन्न रह गया। तब तक पिस्टल लिए तीन बदमाश एटीएम कक्ष में घुस आए। आए भानू के अलावा उसकी गन को ले लिए। फिर रुपयों से भरे बैग भी छीन लिए और फायरिंग करते हुए पूरब दिशा की ओर से भाग निकले। तीन बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर भागे हैं। 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button