बाज़ार

बजट 2023 से पहले इस शेयर पर लगाएं दांव, 37 में से 36 एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह

  नई दिल्ली 

Budget Stock 2023: बजट 2023 से लोगों के साथ-साथ शेयर बाजार के निवेशकों को भी बहुत उम्मीद है। उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कुछ बड़ी घोषणाएं होंगी, जो बजट 2023 के बाद इंफ्रा शेयरों को बढ़ावा देने वाली होंगी। इस उम्मीद के सहारे आप एलएंडटी के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं।

एलएंडटी के शेयर मंगलवार को 3.73 फीसद की उछाल के साथ 2216.90 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इसने प्रति शेयर 127.45 रुपये का प्रॉफिट दे चुका है । मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया ने बजट 2023 से पहले पांच शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है, जिनमें एनसीसी, कमिंस इंडिया, सीमेंस, केएनआर कंस्ट्रक्शन के साथ एलएंडटी भी है।
 
300354.4 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक ने पिछले छह महीने में 28 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। मॉडरेट रिस्क वाले इस स्टॉक लेकर एक्सपर्ट्स इतने बुलिश हैं कि कुल 37 में 36 ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। 18 एनॉलिस्ट ने तो तुरंत खरीदारी की राय दी है। वहीं, केवल एक विश्लेषक ही बेचने की सलाह दे रहा है।
 
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा, "कृषि के बाद बुनियादी ढांचा सबसे अधिक रोजगार सृजन क्षेत्र में से एक है, यह आगामी बजट में विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। बजट 2023 से पहले एनसीसी, केएनआर कंस्ट्रक्शन, कमिंस इंडिया, एलएंडटी आदि शेयरों को खरीदने में समझादारी है।" 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button