पटना
देश भर में कोरोना फिर तेजी से पांव पसार रहा है। बिहार में भी राजधानी पटना समेत सभी जिलों में नए नए मरीज सामने आ रहे हैं। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। एक कोरोना पीड़ित मरीज की मौत की रिपोर्ट भी हो चुकी है। इन हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा कोरोना से जंग के लिए कमर कस रहा है। राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि महामारी से निपटने के लिए हम कितने तैयार हैं।
कोरोना संक्रमितों को लेकर अस्पतालों की तैयारियों को जांचने और समीक्षा के लिए सोमवार राज्य के सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में सुबह साढ़े नौ बजे इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञानसंस्थान (आईजीआईएमएस) में मॉकड्रिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत एंबुलेंस से कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीजों को लाने से लेकर उनके चिकित्सकीय प्रॉटोकॉल तक को परखा जाएगा।
आईजीआईएमएस के उप निदेशक सह अस्पताल अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि ड्रिल के दौरान संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद स्ट्रेचर पर लेकर त्वरित गति से कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक जांच करने। ऑक्सीजन मास्क से लेकर वेंटीलेटर तक मरीज को उपलब्ध कराने का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा अस्पताल किसी भी तरह के आपातकाल के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉकड्रिल में तैयारियों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी।
राज्य के 13 जिलों में रविवार को कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक पटना में 14 केस मिले हैं। एक दिन पहले शनिवार को राज्यभर में 46 और पटना में 27 मरीज मिले थे। इस तरह एक दिन में नए मरीज मिलने वालों की संख्या घटी है। वहीं, अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 145 हो गई है।
कोरोना से संक्रमित सबसे अधिक पटना में में मिले। वहां 14 संक्रमित पाए गए। इसके अलावे भागलपुर में 6 तथा ख़गड़िया, मुंगेर और वैशाली जिले में तीन-तीन मरीज मिले हैं। अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी में दो-दो मरीज मिले हैं। वहीं, औरंगाबाद, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण में एक-एक नए मरीज मिले हैं। कुल 49 हजार 369 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें 42 पॉजिटिव मिले हैं।
राजधानी में रविवार को कोरोना मामले में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 4 हजार 231 लोगों की विभिन्न अस्पतालों व जांच केंद्रों में कोरोना सैंपल की जांच में कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें पटना के 10 लोग हैं।
पटना के सिविल सर्जन केके राय ने बताया कि पटना के रहनेवाले 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शेष चार मरीज दूसरे जिले के हैं। बताते चले कि शनिवार को आई रिपोर्ट में राजधानी के 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिले में सभी कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। पटना सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ाने के निर्देश के बाद से ही प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे जा रहे हैं। जिन्हें भी कोरोना से मिलता-जुलता लक्षण दिख रहा है वे नजदीक के अस्पताल में सैंपल दे सकते हैं। शनिवार को लिए गए सैंपल में आरटीपीसीआर विधि से 1796 की जांच की गई, जबकि रैपिड एंटीजेन के जरिए 2435 सैंपलों की जांच हुई।