
ढाका, रायटर। बांग्लादेश की एक अदालत ने छह आंतकवादियों को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने पांच साल पहले एक प्रमुख समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता समेत दो लोगों की निर्मम हत्या के मामले में मंगलवार को यह सजा सुनाई है।
अप्रैल 2016 में हमलावरों ने बांग्लादेश की पहली समलैंगिक अधिकार पत्रिका के संपादक जुल्हाज मुन्नान और 25 वर्षीय अभिनेता महबूब रब्बी टोनॉय की हत्या कर दी थी। ढाका में एक अपार्टमेंट में हुई हत्याएं नास्तिकों, शिक्षाविदों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों का हिस्सा थीं।
सरकारी वकील गुलाम सरवर खान ने कहा कि मामले में आठ आरोपियों में से छह को दोषी पाया है। बचाव पक्ष के वकील नजरूल इस्लाम ने कहा कि वे सजा के खिलाफ अपील करेंगे। खान ने कहा कि अदालत ने दो अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।