Top Newsदेश

बदला रुख: भारत-नेपाल रिश्तों के पटरी पर लौटने के संकेत, पीएम मोदी ने पीएम देउबा से की बात

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तकरीबन तीन वर्षों बाद भारत और नेपाल के रिश्ते अब तेजी से पटरी पर लौट सकते हैं और हाल के वर्षों में जिन मुद्दों पर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई थी, उन्हें दोनों ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं। नेपाल में नई सरकार आने के बाद कूटनीतिक सर्किल में हवा के बदलने के साफ संकेत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त पीएम देउबा से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से सोमवार को टेलीफोन पर बात की। मोदी ने देउबा को उनके एक बार फिर नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और संसद में विश्वास मत जीतने पर बधाई दी।

Related Articles

मोदी ने भारत-नेपाल के ऐतिहासिक रिश्तों को किया याद

दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने को लेकर बात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों को याद किया और कोरोना महामारी के क्षेत्र में भावी सहयोग को लेकर भी बीच बात हुई।

देउबा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्ते होंगे और मजबूत 

नेपाली प्रधानमंत्री देउबा ने इस बातचीत के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ आगे काम करना चाहते हैं ताकि द्विपक्षीय रिश्तों को और विस्तार दिया जा सके।

नेपाल ने मांगी कोरोना वैक्सीन, भारत जल्द ही नेपाल को कोरोना वैक्सीन करेगा आपूर्ति

देउबा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत जल्द ही नेपाल को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। सनद रहे कि भारत ने पहले नेपाल और दूसरे पड़ोसियों को काफी मात्रा में वैक्सीन दी थीं, लेकिन बाद में जब अपने देश में कोरोना की दूसरी लहर आई तो वैक्सीन निर्यात पर रोक लगा दी गई। भारत के प्रधानमंत्री से वार्ता के कुछ ही देर बाद देउबा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बधाई दी।

वैक्सीन निर्यात पर रोक लग जाने से नेपाल में वैक्सीनेशन की रफ्तार थमी

यह पूछे जाने पर कि भारत कब तक नेपाल या दूसरे पड़ोसी देशों को वैक्सीन देगा, विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस बारे में संयुक्त तौर पर समिति में फैसला होगा, लेकिन अभी भारत अपनी घरेलू जरूरतों को ही पूरा करने पर ध्यान दे रहा है। बताते चलें कि भारत की तरफ से वैक्सीन निर्यात पर रोक लगाए जाने की वजह से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश जैसे देशों में भी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार थम गई है। ये सारे देश लगातार भारत से वैक्सीन की आपूर्ति फिर शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

नेपाली कांग्रेस के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे

नेपाल में सत्ता परिवर्तन को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय में सकारात्मक माहौल है। नेपाली कांग्रेस के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। जब भी वहां दूसरी पार्टियों की सरकार बनती है तो भारत के साथ रिश्तों में तनाव आ जाता है। हाल ही में हटाए गए पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के साथ रिश्तों को काफी तनावपूर्ण बना दिया था।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button