खेल

केन विलियमसन को लेकर आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराया

 नई दिल्ली

न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के चलते आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के चलते विलियमसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैँ। मंगलवार को जब उनका स्कैन हुआ तो पता चला कि उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत है। इस सर्जरी की वजह से वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।
 
केन विलियमसन अगले तीन हफ्तों में अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। बताया जा रहा है कि इस तरह की सर्जरी से उबरने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लगता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्जरी के बाद केन विलियमसन के वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध होने की संभावनाएं बेहद कम है। सर्जरी की खबर मिलने के बाद विलियमसन ने कहा 'मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए सब कुछ करूँगा।'
 
बता दें, केन विलियमसन के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात जाएंट्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान दासुन शनाका को चुना है।

गुजरात टाइटंस स्क्वॉड- ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, दासुन शनाका

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button