Top Newsविदेश

आस्ट्रेलिया: कोरोना से बदतर हालात, लाकडाउन का उल्लंघन करने पर लगेगा अधिक जुर्माना

सिडनी, रायटर्स। आस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स में लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि बढ़ दी जाएगी। दरअसल इन दिनों यहां कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यहां आठ सप्ताह से लाकडाउन लागू है। पिछले माह प्रीमियर ग्लैडीस बेरेजिक्लियन ने सिडनी के पश्चिम और दक्षिण में बुरी तरह प्रभावित उपनगरों के लिए और अधिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का संघीय सरकार से आह्वान किया था।

बढ़ रहे संक्रमण के मामले

देश के बहुसंख्यक राज्य न्यू साउथ वेल्स में स्थानीय संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 466 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। यहां लाकडाउन के तहत लागू नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस 5000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर (3,700 डॉलर) का जुर्माना लगाती है। यह जानकारी यहां के प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिक्लियान ( Premier Gladys Berejiklian) ने दी। उन्होंने बताया, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि कोरोना की चपेट में आने के बाद आज न्यू साउथ वेल्स का सबसे बुरा दिन है।’

Related Articles

 NSW Health (@NSWHealth) 

सिडनी में करीब एक माह से अधिक समय से लाकडाउन लगा है। कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट ने सिडनी से विक्टोरिया और फिर वहां से साउथ वेल्स राज्य को अपनी चपेट में ले लिया। ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से आधी आबादी लाकडाउन का सामना कर रही है। यहां करीब 15 फीसद वयस्क लोगों का पर्ण वैक्सीनेशन हुआ है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शनिवार सुबह दुनिया में कोराना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया। इसके अनुसार अब तक वैश्विक संक्रमण का आंकड़ा 206,196,367 हो चुका है और इसके कर अब तक 4,344,715 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन के तहत अब तक 4,610,658,306 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। महामारी की शुरुआत से अमेरिका में हालात बदतर है। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,592,398 हो गया है और मरने वाले संक्रमितों की संख्या 621,005 है।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button