रीवा
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम बेहहाई खुर्द पहुंचकर शंकरदयाल सोनी के निवास पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने नईगढ़ी पहुंचकर वार्ड क्रमांक 3 में दीपेश कुमार मिश्रा के निवास पर पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की तथा रामचरित मानस पाठ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम बेलहा छिपिया में राजीव शुक्ला से सौजन्य भेंट की एवं उनके आवास में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम परसवार पहुंचकर हीरालाल तिवारी के आवास में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने मनगवां में नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद उरमलिया बबलू के निवास पर जाकर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, मन्नूलाल गुप्ता, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, पुष्पेन्द्र गौतम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके साथ रहे।