भोपाल
एशियन डेवलपमेंट बैंक के जापान से आए निदेशक नोरियो सैटो और विवेक विशाल ने साँची में निर्माणाधीन जल-शोधन संयंत्र साइट का अवलोकन किया और परियोजना की जानकारी ली। एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन जल-शोधन संयंत्र परिसर में पौध-रोपण भी किया।
एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के साथ मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत, मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी यू.बी चौबे, परियोजना प्रबंधक राघवेंद्र सिंह सहित परियोजना सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से पर्यटन नगरी साँची में जल-प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।