छत्तीसगढ़

आॅल इंडिया रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रायपुर रेल मंडल के अरविंद तीसरे स्थान पर

रायपुर।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) बिलासपुर द्वारा 53वें अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 14 दिसंबर कोअमरकंटक (मध्य प्रदेश) में  किया गया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महिला वर्ग में प्रथम तथा पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जोन के गौरव को बढ़ाया इसमें रायपुर रेल मंडल के अरविंद यादव को 53 आॅल इंडिया रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप अमरकंटक में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ श्री अरविंद यादव इलेक्ट्रिकल (ओपी) बी एम वाय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अरविंद यादव 2019 में यूरोप में वर्ल्ड रेलवे मैराथन मैं सिल्वर पदक भी प्राप्त कर रेलवे का गौरव बढ़ाया। 2011 से 2014 तक लगातार 03 साल तक आॅल इंडियन इंटर रेलवे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 17 विभिन्न जोनों व आरपीएफ टीम सहित 66 पुरुष एवं 47 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया। पुरुष टीम वर्ग में मध्य रेलवे प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तृतीय स्थान ने प्राप्त किया तथा महिला टीम वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय एवं मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button