जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। लाइन ऑफ कंट्रोल पर पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश विफल कर दिया। घुसपैठ की यह कोशिश शाहपुर सेक्टर में की गई है।
सेना की टुकड़ी यहां एलओसी पर तैनातथी, इसी दौरान सेना को कुछ गतिविधि नजर आई, जब जवानों ने ललकारा तो तो गोलीबारी शुरू हो गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह गोलीबारी दोनों ही ओर से हुई, कुछ देर तक चली गोलीबारी के बाद घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया। इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।