Breaking NewsCGDPRछत्तीसगढ़

रायगढ़ : कृषि विभाग में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु 26 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़। कार्यालय उप संचालक कृषि रायगढ़ अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वॉटरशेड) अंतर्गत स्वीकृत परियोजना में परियोजना स्तर पर सचिव 12 पद, डब्ल्यूडीटी (समूह विकास) एक पद, डब्ल्यूडीटी (यांत्रिकी) एक पद, डब्ल्यूडीटी (आजीविका)एक पद एवं एक पद लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा जिला स्तर में तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)एक पद, प्रबंधन विशेषज्ञ एक पद एवं लेखापाल एक पद की संविदा भर्ती (एक वर्ष के लिए)किया जाना है।

इच्छुक आवेदक 26 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी, रायगढ़ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट में अवलोकन कर सकते है।

Related Articles
khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button