मध्यप्रदेश

अवैध शराब के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कोतमा पुलिस के द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते सफारी वाहन सहित
91.2 ली. अवैध शराब जप्त, वाहन सहित कुल कीमत 16,02,778/-रु0
अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चालया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय के संबंध मंे निरंतर प्राप्त हो रही षिकयतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

इसी अनुक्रम में दिनांक 01.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की टाटा सफारी चार पहिया वाहन जिसमें काली फिल्म लगी है केषवाही से कोतमा की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बेचने के लिए ला रहा है।

 सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतमा निरी.अजय बैगा के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया है। गठित विषेष टीम के द्वारा उक्त सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन का पीछा करते हुए जुनहा टोला ग्राम पथरौडी पहुॅच कर वाहन चालक उक्त सफारी वाहन क्र0 सीजी 16बी 3011 को राजकुमार सिंह के खलिहान में खड़ा कर वाहन छोड़ कर भाग गया।

वाहन की तलाषी लेने पर वाहन के पीछे हिस्से में 11 खाकी रंग के कार्टून मौजूद थें, जिसमें खोल कर देखने पर सभी कार्टून में कुल 91.2 ली अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1,02,778/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त सफारी वाहन की कीमत 15 लाख रुपये कुल मषरुका 16,02,778/-रु. को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।

उक्त घटना पर थाना कोतमा में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की तलाष एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त सफारी वाहन के मालिक के संबंध मंे अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।

नशे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुकीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बैगा, उनि. रामेष्वर सिंह, सउनि. सुरेष अहिरवार, आर. 208 कृपाल सिंह एवं अन्य थाना स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button