छत्तीसगढ़

लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला में वार्षिक उत्सव संपन्न

रायपुर

लक्ष्मीनारायण कन्या विद्यालय में वार्षिक उत्सव रंग मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे डॉक्टर महंत राम सुंदर दास थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव शोभा खंडेलवाल, विद्यालय के प्राचार्य मनीषा गोहई, डीआर चंद्रवंशी एवं विद्यालय के  अध्यापकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महंत लक्ष्मी नारायण दास के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में गणेश वंदना भावना टांडी व उनके समूह ने किया। शास्त्री नित्य दिशा नायक व उनके समूह ने मनमोहक ढंग से प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के संबलपुरी, पंथी नृत्य, हल्बी गीत, करमा गीत, सुआ नित्य में सोनाली टंडन चंद्रकला, प्रेक्षा शर्मा, उमा टांडी, टिकेश्वरी हरपाल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार बंगाली नित्य, महाराष्ट्रीयन नित्य में रिमी विश्वास तथा सलोनी सहारे के समूह ने अपना प्रदर्शन किया। गरबा नृत्य में तुलसी साहू व उनके समूह ने एकदम आकर्षक प्रस्तुति दी। ऐसे ही राजस्थानी नृत्य को लोग देखते ही रह गए उनकी प्रस्तुति हेतल चंद्राकर व उनके समूह ने दी।

कालबेलिया नृत्य लक्ष्मी साहू के द्वारा प्रस्तुति दी गई। चिरमी नित्य मानसी साहू व उनके समूह के द्वारा (चिरमी मारे चिरोगडी…) में दर्शक भी थिरकने लगे। कश्मीरी नित्य अपने आप में लाजवाब रहा मेहंदी डोंगरे व उनके समूह ने  नित्य मंच पर प्रस्तुत किया। इसी प्रकार भांगड़ा और गिद्दा नित्य अपने आप में देखने लायक रहा इसी के साथ ही पूरा वातावरण भांगड़ा में हो गया था इस प्रकार पूरा कार्यक्रम एकदम रंगारंग रहा व विद्यार्थी एवं उनके पालक भी उत्साह के साथ घूमने लगे और कार्यक्रम का इस प्रकार समापन हुआ। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रबंध समिति के सचिव शोभा खंडेलवाल ने किया।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button