मध्यप्रदेश

शिक्षिका द्वारा विद्यालय के बुनियादी एवं अकादमिक विकास हेतु प्रदान की राशि

व्याख्याता द्वारा पूर्व वर्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहदवानी की लाइब्रेरी हेतु प्रदान की पुस्तकें

डिंडोरी
डॉ संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग एवं आर.के. मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी डिण्डौरी की अनुमति उपरान्त श्रीमति तृप्ति गुरूदेव, व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहपुरा जिला डिण्डौरी ने शासकीय हाईस्कूल गुरैया विकासखण्ड शहपुरा जिला डिण्डौरी में दीवालों की पेंटिंग कार्य हेतु 10,000 रू (दस हजार रूपये) एवं विद्यालय के टॉयलेट की मरम्मत हेतु जैसे खिडकियों,वेंटिलेटर में कॉच,दरवाजों की रिपेयरिंग,टोंटी लगाने एवंज ल की सप्लाई हेतु 5000.00रूपये (पॉच हजार रूपये) कुल 15000.00 रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) अपने वेतन के खाते से आहरित चेक विद्यालय के शिक्षक केहर सिंह मरावी विज्ञान शिक्षक को प्रदान की।

इस राशि से विद्यालय की दीवारों पर सुन्दर,मनमोहक एवं आकर्षक सरस्वती जी, मध्यप्रदेश गान,कैरियर गाईडेंस वृक्ष,भारत माता, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्रकारी एवं समस्त विद्यालय की पेंटिंग का कार्य श्रीमति तृप्ति गुरूदेव व्याख्याता के मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा कराये गये। उक्त समस्त कार्यों से विद्यालय का वातावरण,सुन्दर,मनमोहक बना जिससे भविष्य में निश्चित ही विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं नामांकन, ठहराव में वृद्धि होगी ।

Related Articles

इस अवसर पर उपेन्द्र कुमार गुरूदेव संस्था प्राचार्य,श्रीकांत झारिया,रतन लाल धुर्वे,दीपक कुमार सोनी,केहर सिंह,रविन्द्र सिंह शिक्षक एवं हेमसिंह भृत्य उपस्थित थे।

श्रीमति तृप्ति गुरूदेव,व्याख्याता द्वारा विगत वर्ष कोविड-19 के समय स्थानीय बाजार में जब पुस्तकें उपलब्ध नही थी तब शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मेंहदवानी जिला डिण्डौरी के बुनियादी विकास एवं छात्राओं की शिक्षा के उन्नयन हेतु विद्यालय के पुस्तकालय के लिए कक्षा 11वीं,12वीं कृषि,कला संकाय तथा कक्षा 9वीं,10वीं के लिए पाठ्यक्रमानुसार एवं प्री-एग्रीकल्चर(पी.ए.टी.) टेस्ट, प्री वेटेनरी टेस्ट (पी.व्ही.टी.),पी.एस.सी. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कुल 200 पुस्तकें राशि रूपये 20,000.00 रू (बीस हजार रू) की संस्था प्राचार्य अनिल विश्नोई जी को स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति में निःशुल्क प्रदान की गयी।इस अवसर पर श्रीमति तृप्ति गुरूदेव व्याख्याता द्वारा छात्राओं को सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं सामाजिक गतिशीलता हेतु सुझाव भी दिए गये। श्रीमति गुरूदेव व्याख्याता के उक्त कार्य से विगत वर्षों का कला एवं कृषि संकाय 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्तम रहा।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button