नईदिल्ली
रूसी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अलावा, रूसी तेल पर प्राइस कैप लागू है. इसका मुख्य मकसद रूसी आय को कम करना है, ताकि यूक्रेन से युद्ध में इस्तेमाल किए जा रहे रूसी फंड में कमी आए.
लेकिन, सऊदी अरब और रूस के एक निर्णय ने पूरे अमेरिकी प्लान को फेल कर दिया है. दरअसल, ओपेक और रूस ने अपने तेल उत्पादन में प्रतिदिन लगभग 36 लाख बैरल की कटौती करने का फैसला किया है. ओपेक में सऊदी अरब का दबदबा माना जाता है. ओपेक प्लस देश प्रतिदिन लगभग 16 लाख बैरल तेल उत्पादन कम करेंगे.
इस फैसले के बाद ही तेल की कीमतें लगभग 6 प्रतिशत तक बढ़ गईं. अमेरिका और जी-7 देशों की ओर से लगाए गए प्राइस कैप के कारण अभी तक रूस 60 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कीमत पर तेल नहीं बेच पा रहा था. लेकिन तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद रूसी तेल की कीमत भी 60 डॉलर के पार हो गई और अमेरिका का प्राइस कैप धरा का धरा रह गया.
अमेरिका ने जब रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाया था, तो रूस के तेल उत्पादन या राजस्व पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था. क्योंकि रूसी यूराल तेल पहले से ही तय कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा था. लेकिन अब यूराल 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए एक झटका है.
जापान प्राइस कैप से ज्यादा कीमत पर खरीद रहा रूसी तेल
रूस से तेल खरीदने के कारण भारत की आलोचना करने वाला जापान भी तेल उत्पादन में कटौती के बाद रूस से तेल खरीद रहा है. उसमें भी जापान प्राइस कैप (60 डॉलर प्रति बैरल) से ज्यादा कीमत पर रूसी तेल खरीद रहा है. सफाई में जापान ने कहा है कि ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल खरीदना उसकी मजबूरी है. इसलिए इसे अपवाद माना जाए. यहां तक कि अमेरिका ने भी जापान को रूस से तेल खरीदने की अनुमति दे दी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल के शुरुआती दो महीनों में जापान ने रूस से करीब 7.5 लाख बैरल तेल लगभग 70 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर खरीदा. जापान एकमात्र ऐसा देश नहीं है जो रूसी तेल पर लगाए गए प्राइस कैप का उल्लंघन कर रहा है. भारत भी रूस को 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक का भुगतान कर रहा है.
अमेरिका की परीक्षा
ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि वैश्विक तेल कीमतों में वृद्धि के बीच रूसी तेल प्राइस कैप के नियंत्रण में रहती है या नहीं. रूस चाहेगा कि वह इसी बहाने अपने तेल को प्राइस कैप से ज्यादा दाम पर बेच अपने राजस्व की भरपाई करे, जो अमेरिकी प्रतिबंध के कारण उसके राजस्व में गिरावट देखी गई है.
सऊदी अरब के दबदबे वाले ओपेक और रूस का तेल उत्पादन में कटौती का फैसला एक तरह से रूसी तेल पर अमेरिकी नेतृत्व वाले प्राइस कैप की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि, जापान रूस से जितनी मात्रा में तेल खरीद रहा है, वो रूसी तेल निर्यात का अंश मात्र है. लेकिन जापान का यह कदम दिखाता है कि रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाने के अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रयास कमजोर पड़ रहे हैं.