विदेश

अमेरिका एक सफल पाकिस्तान देखना चाहता है : किर्बी

वाशिंगटन
 इस्लामाबाद को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए व्हाइट हाउस ने  कहा कि अमेरिका एक सफल पाकिस्तान देखना चाहता है।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ''हम पाकिस्तान को सफल होते देखना चाहते हैं। और हम पाकिस्तान सरकार को पाकिस्तानी लोगों की प्रबल से प्रबल आकांक्षाओं पर खरा उतरते देखना चाहते हैं।''

किर्बी ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ''पाकिस्तान इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। वे हर दिन आतंकवाद के खतरे से पीड़ित हैं। हम उन चुनौतियों के प्रति सचेत हैं जिनका वे राजनीतिक और आर्थिक रूप से भी सामना कर रहे हैं। अमेरिका को वे हमेशा एक अच्छे दोस्त के रूप में पाएंगे।''

एक अलग संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि जब पाकिस्तान या किसी अन्य देश की बात आती है तो अमेरिका किसी राजनीतिक दल या किसी विशेष उम्मीदवार का पक्ष नहीं लेता है। पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''जैसा कि यह पाकिस्तान से संबंधित है, हमारा विचार है कि एक मजबूत, स्थिर, समृद्ध पाकिस्तान मजबूत और स्थिर अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की कुंजी है।''

घाना में खदान ढहने से 07 की मौत

 घाना के पूर्वी क्षेत्र में खदान का एक गड्ढा ढह जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (एनएडीएमओ) के क्षेत्रीय संचालन निदेशक अल्फ्रेड अग्येमंग ने बताया कि यह घटना बिरिम उत्तरी जिले में  रात हुई। उन्होंने कहा कि बचावकर्मी तीन लोगों को जिंदा बचाने में सफल रहे और उनका पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपदा स्थल पर एनएडीएमओ के अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे श्री अग्येमांग ने कहा, “बचे हुए लोगों में से एक ने हमें बताया कि गड्ढे में लगभग 10 लोग काम कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button