वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिक अपने देश का मान बढ़ा रहे हैं। दरअसल हर साल वहां आयोजित होने वाली स्पेलिंग बी प्रतियोगिता (US Spelling Bee contest) के 11 फाइनलिस्ट में से 9 भारत मूल के हैं। 8 जुलाई को प्रतियोगिता के फाइनल (Scripps National Spelling Bee Finals) में चैंपियन टाइटल के लिए ये सभी हिस्सा लेंगे।
2018 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का विजेता भारतीय अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी थे। इस प्रतियोगिता को इतिहास में सबसे कठिन प्रतियोगिता माना गया है। करीब 20 सालों से स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीय अमेरिकियों का वर्चस्व रहा है। जबकि अमेरिकी जनसंख्या का मात्र एक फीसद ही भारतीय अमेरिकी समुदाय है। 2020 में यह प्रतियोगिता कोरोना महामारी के कारण रद कर दी गई थी लेकिन 2019 में 8 चैंपियन थे जिसमें से 7 भारतीय अमेरिकी थे। 1999 से लेकर अब तक 26 भारतीय अमेरिकी चैंपियनों ने इस प्रतियोगिता में देश का नाम ऊंचा किया है।