Top Newsविदेश

अमेरिका: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारतीय मूल का ट्रक ड्राइवर दोषी, जेल व जुर्मानेे का करना होगा भुगतान

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में एक भारतीय ट्रक ड्राइवर पर मनी लॉन्ड्रिंग और हथियार रखने के जुर्म में 15 महीने के लिए कैद की सजा दी गई है और 4,710 डॉलर का जुर्माना लगा है। यह जानकारी यहां के कानून विभाग की ओर से मिली है।  मनी लॉन्ड्रिंग केे एक मामले में इंडियाना में रहने वाले लवप्रीत सिंह को दोषी करार दिया गया है।

अमेरिका के कानून विभाग के अनुसार, इंडियाना के लवप्रीत सिंह ने मार्च में मनी लॉन्ड्रिंग का एक आरोप स्वीकार कर लिया था। उसने एक धोखाधड़ी योजना के तहत अपने एक साथी से धन लेने और उसे कहीं और पहुंचाने का दोष स्वीकार किया साथ ही गैरकानूनी रूप से हथियार रखने का भी आरोप स्वीकार किया।

विभाग की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले लवप्रीतसिंह को 15 महीने की जेल की सजा हुई है और उसपर धन शोधन तथा हथियार रखने के जुर्म में 4,710 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

कोर्ट के पास मौजूद साक्ष्यों के मुताबिक लवप्रीत सिंह ने 2015 से लेकर 2018 तक अमेरिका तथा भारत में नौ अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी, मेल धोखाधड़ी और बैंक धोखाधड़ी की।

Related Articles
Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button