धर्म

अक्षय तृतीया पर बन रहे अदभुत संयोग, जाने क्या खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त

 वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 शनिवार को है. इसे आखा तीज के नाम से भी जानते हैं. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया का मांगलिक कार्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है.इस दिन आप कोई भी अच्छा कार्य बिना किसी से मुहूर्त पूछे कर सकते हैं, क्योंकि इस दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त रहेगा. इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं जो बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को होती है.

मुहूर्त ग्रंथ के अनुसार कहा जाता है कि इस दिन सभी मुहूर्त स्वयंसिद्ध होते हैं. इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए योग, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में जानकारी करने की आवश्यकता नहीं रहती है. इसी दिन भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है. बैशाख मास के शुक्ल पक्ष में तृतीया तिथि को ही भगवान परशुराम का प्रादुर्भाव हुआ था. इसे अक्षय तृतीया भी कहा जाता है, क्योंकि तृतीया तिथि तो है ही इस दिन अक्षय यानी कभी भी क्षय न होने वाला मुहूर्त रहता है, अर्थात जिसका कभी क्षरण न होता हो और सदैव स्थायी रहता हो.

यदि इसी दिन कृतिका नक्षत्र भी हो यानी कृतिका नक्षत्र में तृतीया युक्त हो तो मिलने वाला फल कई गुना बढ़ जाता है. शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, इस दिन दिया गया दान, हवन और जब आदि अक्षय फल देना वाला होता है. इस दिन का महत्व इसलिए भी अधिक हो जाता है, क्योंकि इसी दिन सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ भी माना जाता है. दो युगों का प्रारंभ इसी दिन होने के कारण इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है.  

अक्षय तृतीया 2023 तिथि

पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी.

अक्षय तृतीया 2023 पूजा मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने परशुराम और हयग्रीव अवतार लिए थे. इस दिन स्नान,दान,जप, हवन, तर्पण आदि कार्य करने के अक्षय पुण्य प्राप्त होता है. अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी-नारायण और कलश पूजन के लिए  22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 से दोपहर 12.20 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. साधक को पूजा के लिए 04 घंटे 31 मिनट की समय मिलेगा.

अक्षय तृतीया 2023 खरीदारी का समय

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त रहता है यानी कि तृतीया तिथि के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक बिना मुहूर्त देखें वाहन, सोना, चांदी, प्रॉपर्टी की खरीदारी और मांगलिक कार्य किए जा सकते है.

    सोना खरीदने के लिए – 22 अप्रैल 2023, सुबह 07.49 – 23 अप्रैल 2023, सुबह 07.47

अक्षय तृतीया 2023 चौघड़िया मुहूर्तMuhurat)

    सुबह का मुहूर्त (शुभ) – 07:49 AM- 09:04 AM (22अप्रैल 2023)
    दोपहर का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:20 P – 05:13 PM (22अप्रैल 2023)
    शाम का मुहूर्त (लाभ) – 06:51 PM – 08:13PM (22अप्रैल 2023)
    रात्रि का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 09:35 PM – 01:42 AM, अप्रैल 23
    उषाकाल मुहूर्त (लाभ) – 04:26 AM – 05:48 AM (23 अप्रैल 2023)

अक्षय तृतीया पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान -दान, तर्पण करने की परंपरा है. इस दिन सुबह लक्ष्मी-नारायण की पूजा और जल से भरा कलश, पादुका, छाता, पंखा दान करने से कभी न खत्म होने वाला फल प्राप्त होता है. आखा तीज पर दो कलश का दान महत्वपूर्ण होता है. इसमें एक कलश पितरों का दूसरा कलश भगवान विष्णु का माना गया है. पितरों वाले कलश को जल से भरकर काले तिल, चंदन और सफेद फूल डालें. वहीं, भगवान विष्णु वाले कलश में जल भरकर जौ, पीला फूल, पीला चंदन और पंचामृत डालकर उस पर फल रखें.  परिवार में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. मां लक्ष्मी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अक्षय तृतीया पर क़्या खरीदना होता है शुभ
वैसे तो इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है, लेकिन यदि किसी वजह से आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो कुछ और चीजें भी हैं, जिन्हें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही ये चीजें भी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा दिलाती हैं। तो चलिए आज जानते हैं अक्षय तृतीया पर आप सोने के अलावा और किन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं….

कौड़ी
धर्म शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी को कौड़ी बेहद प्रिय हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया के अवसर पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और अगले दिन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें।  

जौ
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इस दिन आप जौ खरीद सकते हैं। शास्त्रों की मानें तो जौ खरीदना भी सोना खरीदने जैसा शुभ माना गया है। इस दिन खरीदे गए इस जौ को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें, फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे आपके घर में धन-दौलत की बढ़ोतरी होगी।

श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पर रहे तो इस दिन श्रीयंत्र खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि घर में श्रीयंत्र लाने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ होता है। इस दिन श्रीयंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें।

दक्षिणावर्ती शंख
अक्षय तृतीया के दिन आप दक्षिणावर्ती शंख भी खरीद सकते हैं। दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय माना जाता है। कहा जाता है कि इसे घर में रखने से हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है।

घड़ा

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button