मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन दर्ज करनें के साथ-साथ डी.बी.टी. इनेबल्ड और बैंक खातों को आधार से लिंक भी करें

कलेक्टर अवि प्रसाद ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअली समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

कटनी

 कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज करने के साथ -साथ बैंक खातों को आधार से लिंक कराने तथा खातों को डी.बी.टी. इनेबल्ड करानें की ओर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। प्रसाद मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के आवेदनों और ई- के.वाय.सी कार्याे की प्रगति की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे।

            वर्चुअली समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेस सौरभ नामदेव, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, सभी जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉॅ तेज सिंह केशवाल जुडे थे।

            कलेक्टर प्रसाद ने समीक्षा के दौरान कहा कि ऑनलाईन आवेदन भरने के साथ -साथ डी.बी.टी इनेबल्ड और बैंक खातों को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया समानांतर चलनी चाहिए।

            कलेक्टर प्रसाद ने ऑनलाइन आवेदन पत्रों के पंजीयन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सब को अपने कमजोर पहलुओं पर विशेष घ्यान देने की जरूरत है ताकि इस कार्य में और भी अधिक गति परिलक्षित हो। मानव संसाधन बढ़ाने जहां जरूरत हो और कर्मियों की भी आई.डी. बनायें। वर्तमान में जिले के लिए लक्ष्यांकित आवेदन पत्रों की संख्या 181502 केे विरूद्ध जिले मे अब तक 93 हजार 501 ऑनलाईन आवेदन पत्र दर्ज किये जा चुके है। लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन आवेदन पंजीकृत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

93 हजार से अधिक आवेदन दर्ज

            मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 93 हजार 501 ऑनलाइन आवेदन दर्ज किये जा चुके है। जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेडा में 16 हजार 760, जनपद पंचायत बहोरीबंद मंे 17 हजार 882, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ 10 हजार 349, जनपद पंचायत बड़वारा 12 हजार 99, जनपंद पंचायत रीठी 11 हजार 491, जनपद पंचायत कटनी 11 हजार 217, नगर निगम कटनी 12 हजार 235 , नगर परिषद विजयराघवगढ़ 493, नगर परिषद बरही 408, नगर परिषद कैमोर 567 आवेदन दर्ज किये गए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button