CGDPRछत्तीसगढ़

कुएं में गिरे तीनों हाथी जंगल में सुरक्षित और स्वस्थ्य

धमतरी। वनांचल नगरी के दुगली वन परिक्षेत्र के ग्राम चारगांव में कल रात तकरीबन आठ बजे किसान रमेश नेताम के खेत के कुएं में तीन हाथी गिर गए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय सहित वन अमला मौके पर पहंुचा। मौके पर खेत के चारों ओर लगभग 30 हाथी विचरण कर रहे थे। उनमें किसी तरह की बेचैनी नजर नहीं आ रही थी। इससे अनुमान लगाया गया कि खेत के कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रात में ऑपरेशन रेस्क्यू नहीं करने का निर्णय लिया गया। लेकिन वन अमले ने दो जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी के लट्ठे आदि की व्यवस्था कर ली थी, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जाए।

READ MORE – https://khabarbhoomi.com/
इस बीच सुबह पांच बजे कुएं में गिरे तीन हाथी में से दो हाथी नजदीक के सोलर संयंत्र के सहारे बाहर आ गए। तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था। इसके लिए वन अमले ने जेसीबी से कुएं के एक छोर को हटाया, ताकि वह हाथी उस छोर से निकल सके। थोड़ी देर में हाथी निकल आया। इस ऑपरेशन का नतीजा काफी संतोषजनक रहा। अब तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button