रायपुर
34वें आल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूनार्मेंट का आगाज 21 दिसंबर से होने जा रहा है। प्रतियोगिता की खास बात यह है कि पहली बार अखिल भारतीय महिला क्रिकेट स्पर्धा भी होगी। प्रतियोगिता में 20 उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय के साथ अधिवक्ताओं की टीम भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फायनल मैच 28 दिसंबर को होगा। मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियमों के अनुसार खेला जाएगा। लीग से लेकर सेमीफायनल मुकाबला 35-35 ओवर व फायनल मुकाबला 40 ओवर का होगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट अधिवक्ता फैजल रिजवी, सचिव भूपेंद्र जैन व कोषाध्यक्ष अजय प्रताप ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुप कुमार गोस्वामी 34वें आॅल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूनार्मेंट का आगाज करेंगे। 22 से 24 दिसंबर तक रायपुर, धमतरी, दुर्ग व भिलाई के क्रिकेट ग्राउंड में 10-10 टीमें अपने-अपने प्रतिद्वंदियों से भिडेंगी। 25 दिसंबर को विश्राम रहेगा, 26 दिसंबर को चारों क्वाटर फायनल मैच खेले जाएंगे, 27 दिसंबर को सेमीफायनल होगा और 28 दिसंबर को फायनल खेला जाएगा। फायनल मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड नया रायपुर में खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के बाद विभिन्न विषयों पर लीगल सेमीनार का भी आयोजन किया गया है जिसमें अधिवक्तागण अपनी बात रखेंगे। पहली बार महिला अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट स्पर्धा होगी जिसमें सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक, नागपुर, मुंबई व छत्तीसगढ़ की टीम भाग लेंगी। पुरुषों के इस क्रिकेट टूनार्मेंट में सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, ओडिशा, औरंगाबाद, प्रयोगराज, इंदौर, लखनऊ, जबलपुर, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ग्वालियर, तमिलनाडू, नागपुर, गोवा, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल की टीमें भाग ले रही है।