बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है।अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी से अपना लुक शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार बिल्कुल अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रैक पैंट के साथ शर्टलेस अक्षय ने ऊपर से रंग-बिरंगी फरवाली जैकेट कैरी की है और कार के ऊपर चढ़कर बैठे हुए दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट बताया कि सेल्फी साल 2023 में 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी के अपकमिंग गाने से अपना लुक शेयर करते हुए कहा, ह्लमेरा आज का मंत्रा है- गर्मी, नमी और फॉक्स फर…सब चलेगा। बस काम कर, काम कर…सेल्फी के लिए नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमाघरों में मिलता हूं।
Check Also
Close
- American rapper Sean Diddy’s bail plea rejectedSeptember 19, 2024