मध्यप्रदेश

रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीतकर नौरोजाबाद का सेमीफाइनल में प्रवेश,नगर निरीक्षक मझौली के मुख्यआतिथ्य में खेला गया दूसरा क्वाटर फाईनल

 सीधी

नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का दूसरा क्वाटर फाईनल मैच बैढ़न व नौरोजाबाद के बीच खेला गया जिसमे टॉस बैढ़न के कप्तान प्रहलाद ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए समय पर नहीं पहुँच पाने पर बैढ़न की टीम के लिए निर्धारित 19 ओव्हर में महज 100 रन 15.4 ओव्हर में बना कर पूरी टीम आउट हो गयी। बैढ़न की तरफ से गुड्डू ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि राकेश ने 18 व प्रिंस ने 15 रनों की पारी खेली।नौरोजाबाद की तरफ से बॉलिंग में दीपक ने 4 विकेट लिए व राकिब ने 3 एवं अजय व राकेश साहू को एक-एक विकेट मिला जबकि एक खिलाडी रन आउट हुआ। 101 रनों का पीछा करने उतरी नौरोजाबाद की टीम 18.5 ओव्हर में नौ विकटों पर 101 रन बना कर एक विकेट से मैच अपनी झोली में डाल लिया। नौरोजाबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन अजय सिंह”चिंटू” ने बनाए जबकि राकिब ने 14 व राकेश ने नावाद 10 रनों का योगदान दिया। बैढ़न की तरफ से बॉलिंग में विश्वजीत ने 3 विकेट लिए व अभिजीत ने 2 विकेट लिया वहीं चन्दन,प्रहलाद ,प्रिंस व रितेश को एक-एक विकेट मिला । 14 रन बनाने वा बॉलिंग में 16 रन देकर 3 विकेट लेने वाले राकिब को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

इस मैच में मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो मे ,बृजेन्द्र सिंह करमाई,लवकेश सिंह,नागेन्द्र सिंह “कन्हाई”,एड.अखिलेश जायसवाल,अरुण सिंह,अजय तोमर,धीरज सिंह,रवी सिंह,ध्रुव सिंह मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए आयोजन समिति द्वारा वितरित किया गया। 3 फरवरी को तीसरा क्वाटर फाईनल मैच देवतलाब व धनपुरी के बीच खेल जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि सुरेश अग्रवाल एस डी एम मझौली व बी के पटेल तहसीलदार मझौली होंगें मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button