भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए अब पीएचडी वायवा के बाद नोटिफिकेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। विद्यार्थियों को अब वायवा के तुरंत बाद नोटिफिकेशन मिल सकेगा। इसकी शुरूआत हमीदिया कॉलेज के छात्र राजीव गुप्ता से हुई है।
बीयू में छात्र को वायवा होने के तीन घंटे बाद ही कुलपति एसके जैन ने नोटिफिकेशन जारी किया, इसके अलावा अन्य चार छात्र-छात्राओं को भी नोटिफिकेशन दिया गया।बीयू ने पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को वायवा होने के बाद नोटिफिकेशन के लिए महीनों नहीं बल्कि सालों तक इंतजार करना होता था, जिसे विद्यार्थियों के लिए के काफी नुकसानदायक हुआ करता था। कई बार विद्यार्थियों को इसका काफी हरजाना तक चुकाना पडा है। बीयू इस लेटलतीफी पर विराम लगा दिया है। विश्वविद्यालय एक्ट के मुताबिक रिसर्च स्कॉलर को थीसिस जमा करने के 180 दिनों के अंदर पीएचडी अवार्ड करनी होती है, लेकिन हकीकत में थीसिस जमा होने के एक से दो साल बाद तक पीएचडी अवार्ड हो पाती थी।