इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सरकारी आवास में शनिवार को घुसपैठ करने वाले एक अफगान व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) को सौंप दिया गया।
खबर में यह कहा गया। अखबार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह नहीं पता चल पाया है कि संदिग्ध कहां से घुसा था। खबर में कहा गया है, ‘‘संदिग्ध को तुरंत इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग ने हिरासत में ले लिया और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।''
बाद में अधिकारियों ने खुलासा किया कि संदिग्ध ने अफगानिस्तान का निवासी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सीटीडी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं। खबर में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि संदिग्ध अत्यधिक सुरक्षित प्रधानमंत्री आवास में कैसे घुसा।