फिल्म जगत

शादी के 9 साल बाद अलग हुए एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई

मुंबई

'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और एक्टर रवीश देसाई शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं। कपल ने इसका ऐलान एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने बताया है कि वह अब साथ नहीं। पिछले एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2014 में 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी। और वहीं पर इन्हें प्यार हुआ था।

मुग्धा चापेकर और रवीश ने दिसंबर, 2016 में शादी कर ली थी। शादी के 9 साल साथ रहने के बाद अब इन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। फैंस के लिए ते यो शॉकिंग है क्योंकि उन्हें इनकी जोड़ी काफी पसंद आती थी। रवीश ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और लोगों से प्राइवेसी में दखल न देने की अपील की है।

रवीश देसाई और मुग्धा चेपकर के रास्ते अलग
शनिवार 5 अप्रैल को रवीश ने लिखा, 'काफी सोच-विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है और ऐसा हमारे बीच लाइफटाइम रहेगा।'

रवीश देसई ने फैंस से अपील की
रवीश ने आगे लिखा, 'हम अपने फैंस, चाहनेवालों और मीडिया से गुजारिश करते हैं कि वो दयालु और सपोर्टिव रहें। और हमें प्राइवेसी दें। उसकी हमें जरूरत है। प्लीज किसी गलत बयान और फर्जी कहानी पर भरोसा न करें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'

मुग्धा चारेपर और रवीश देसाई का काम
मुग्धा चापेकर को टेलीविजन धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में प्राची मेहरा कोहली के किरदार से जाना जाता है। उनकी कृष्णा कौल के साथ ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। वहीं, रवीश देसाई भी कई सीरियल में काम कर चुके हैं। इसमें ' ये है आशिकी' शामिल है। उन्होंने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन', शी (सीजन 2) और 'स्कूप' में भी काम किया है। इसके आलावा, आखिरी बार 'विजय 69' में देखा गया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button