उत्तर प्रदेश

चार ट्रेनों में जनरल की जगह लगाए जाएंगे एसी कोच, जानें शेड्यूल और किराया

 गोरखपुर 
गोरखपुर में एसी कोच में यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चार ट्रेनों के रेक संरचना में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों में सामान्य कोच हटाकर एसी कोच को जोड़ा गया है। यह जानकारी सीपीआरओ ने दी है।

– 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 22 से गोरखपुर से जोड़ा जाएगा।
– 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन हुआ है। इस गाड़ी में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 19 से गोरखपुर से जोड़ा जाएगा।
– 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 20 से जम्मूतवी से जुड़ेगा।
– 15017/15018 एवं 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों में 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच 19 से गोरखपुर से जोड़ा जाएगा।
 
यह है ट्रेन का शेड्यूल
यात्रियों की सुविधा के लिए 05301 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 22 दिसम्बर को सिंगल ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 4.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

किराया सामान्य से 240 रुपये अधिक
इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेन के किराए से 240 रुपये अधिक है। कुशीनगर एक्सप्रेस में जहां स्पीलर का किराया 685 रुपये है वहीं बांद्रा स्पेशल में किराया 925 रुपये है।

Related Articles

दो घंटे में मुंबई की पूरी ट्रेन फुल, 100 के पार वेटिंग
मुंबई के लिए ट्रेन की बुकिंग खुलते ही दो घंटे में वेटिंग सौ के पार पहुंच गई। बांद्रा तक यह स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर को एक फेरे के लिए संचालित होगी। मुम्बई जाने के लिए ट्रेनों में किस कदर मारामारी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शनिवार की सुबह 8 बजे बुकिंग खुलने के शुरुआती चार मिनट में बांद्रा स्पेशल की 900 से ज्यादा सीटें बुक हो गईं।

दरअसल, कोहरे और कॉसन के चलते विभिन्न रूटों की 25 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त हैं। ऐसे में मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में खूब भीड़ चल रही है। भीड़ भी ऐसी कि रोजाना 500 से ज्यादा वेटिंग के टिकट निरस्त हो रहे हैं। मुम्बई की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनई रेलवे प्रशासन ने 22 को सिंगल ट्रिप के लिए स्पेशल स्लीपर ट्रेन चलाएगा। 20 कोच की इस ट्रेन की बुकिंग शनिवार को सुबह आठ बजे आरक्षण खुलते ही इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो गई। कुछ देर के लिए आईआरसीटीसी का सर्वर हैंग भी हो गया।
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button