सुकमा
थाना कोंटा जिला पुलिस ने काली स्कोडा कार से अवैध गांजा परिवहन करते हुये गांजा तस्कारी के आरोपी मनोतोश मिरधा के कब्जे से 30 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना कोंटा में गांजा तस्कारी के आरोपी से बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं कार को जप्तकर कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोतोश मिरधा पिता मोनोरंजन मिरधा उम्र 24 वर्ष जाति काइत्रो साकिन एम.व्ही. 85 थाना कालीमेला जिला मलकानगिरी ओडिशा के एक काले रंग की स्कोडा कार कमांक एपी 09 बीव्ही 9699 कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा 30 किलो 300 ग्राम के साथ थाना कोंटा पुलिस निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं थाना स्टाफ के द्वारा इंजरम में पकड़ा गया है। गांजा तस्करी के आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा 30 किलो 300 ग्राम की अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख रुपये आंकी गई है।