विदेश

डोनाल्ड ट्रंप फिर बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति? बाइडेन के घर में भी लोगों की पहली पसंद, सर्वे रिपोर्ट देखिए

अमेरिका
डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एडल्ट स्टार को सीक्रेट तरीके से एक लाख 30 हजार डॉलर देने के मामले में गिरफ्तार हुए और फिर उन्हें जमानत मिल गई। डोनाल्ड ट्रंप की कोर्ट में अगली ेशी अब 4 दिसंबर को होगी, जिस वक्त राष्ट्रपति चुनाव का शोर काफी तेज हो जाएगा। लेकिन, सर्वे बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल का मामला फायदेमंद साबित हो रहा है और उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए सिरदर्द साबित होने वाली है।

सर्वे से पता चलता है, कि वो अमेरिकी जनता के बड़े हिस्से को ये समझाने में कामयाब साबित हो रहे हैं, कि उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है और सबसे दिलचस्प बात ये है, कि जो बाइडेन के गृहक्षेत्र में भी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने की सबसे पहली पसंद बन गये हैं। जो बाइडेन के गृहक्षेत्र पेन्सिलवेनिया के एक बड़े हिस्से ने डोनाल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति देखने की बात पर हामी भरी है। पेन्सिलवेनियावासियों के एक बड़े प्रतिशत ने कहा, कि वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस को फिर से राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहते हैं। जबकि, जो बाइडेन उनकी पसंद में काफी नीचे नजर आए।
 

सर्वें में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे
पेन्सिलवेनिया, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृहक्षेत्र है, वहां पर कंजर्वेटिव कॉमनवेल्थ फाउंडेशन ने सर्वे करवाया है, जिसमें पता चला है कि 34 प्रतिशत लोग फिर से डोनाल्ड ट्रंप को वोट देना चाहते हैं। जबकि, 26 प्रतिशत लोगों ने फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस को राष्ट्रपति देखना चाहेंगे। आपको बता दें, कि इस सर्वे में कई संभावित उम्मीदवारों को शामिल किया गया था। और उत्तरदाताओं को कई उम्मीदवारों का चयन करने की अनुमति दी गई थी।

Related Articles
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button