गोरखपुर
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम जनपदवासियों को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही सीएम 9 अप्रैल को जनसभा कर पूरे पूर्वांचल में नगर निकाय चुनाव का शंखनाद करेंगे।
सीएम योगी नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले गोरखपुरवासियों को बड़ी सौगात दे रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर वह गोरखपुर में 1045.66 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण व 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे । इसके साथ ही गोरखपुर में रोड कनेक्टिविटी, बाढ़ सुरक्षा, सीवरेज, शैक्षिक संस्थानों में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास, स्वास्थ्य अवस्थापना, मिनी स्टेडियम, रेल ओवरब्रिज, पर्यटन विकास के कार्यो को और बढ़ावा मिलेगा।