छत्तीसगढ़

सुकरों की बीमारी पर प्रशासन गंभीर, जिला स्तरीय पर कंट्रोल रूम स्थापित

दंतेवाड़ा

जिला दन्तेवाड़ा के विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम हितावर नकुलनार, गढ़मिरी, गोंगपाल, बड़े हड़मामुण्डा एवं श्यामगिरी से सुकरों की बीमारी की सूचना मिलते ही जिला पशु रोग अन्वेषण केन्द्र दन्तेवाड़ा द्वारा सुकरों का सैंपल लिया गया है। उक्त सैंपल के जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा गया है, डॉ. एस जहीरूदीन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला दन्तेवाड़ा ने बताया की जिला स्तर पर दल गठित किया गया है।

जिले में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. श्यामा मालवीय, डॉ. सुरेन्द्र कुमार मरकाम, डॉ. मनोज यादव, डॉ. सरिता सोम, डॉ. मनोहर चन्द्राकर, डॉ. रजत रत्नायके को विकासखण्ड कुआकोण्डा के समस्त ग्राम में 6 से 13 अप्रैल 2023 तक टीकाकरण, उपचार एवं निरीक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले के सुकरों में टीकाकरण कार्य/टैगिंग कार्य निरंतर किया जा रहा है। साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें डॉ. सुधीर भगत जिला नोडल अधिकारी-8839859068, श्री प्रतीक ब्रम्ह- +91-9425252054 एवं कु. उमा सिंह सेंगर +91-7440367613 को कन्ट्रोल रूम में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही समस्त जिला वासियों से निवेदन है कि सुकरों की आकस्मिक मृत्यु होने पर कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर सूचना प्रदान करें।

Related Articles
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button