हाथरस
हाथरस के हसायन ब्लाक में तैनात एक शिक्षक ने अपनी पहली पत्नी के आरोपों से बचने के लिये अजीबों गरीब कारनामा कर डाला। शिक्षक ने चोरी छिपे दूसरी महिला से शादी कर ली, लेकिन उसने कागजों में अपनी दूसरी पत्नी को अपने पड़ोसी की पत्नी दर्शा रखा था। इस मामले का भड़ाफोड़ हुआ तो पड़ोसी ने पिछले दिनों शिक्षक के खिलाफ अलीगढ़ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक हाथरस के हसायन ब्लॉक के स्कूल में अध्यापक है। 30 जून 2010 में उसकी शादी कोतवाली सदर इलाके के विभव नगर की एक युवती से हुई थी। मगर शादी के बाद शिक्षक की इंटर कालेज में लेक्चरार के पद पर नौकरी लगी तो उसने पत्नी से रिश्ते खत्म कर लिये। इस पर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ हाथरस की अदालत में दहेज उत्पीड़न और भरण पोषण का मुकदमा डाल रखा है। मुकदमा डालने के बाद महिला को मालूम हुआ कि उसके पति ने उससे बिना तलाक लिये ही दूसरी शादी कर ली है।