खेल

IPL में गिरता जा रहा रोहित शर्मा का ग्राफ, 2 साल में ऐसा हुआ हाल! 15 मैच, 269 रन…

मुंबई

रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई. मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से बुरी तरह से हराया. एक बार फिर रोहित का बल्ला भी शांत रहा. वो महज 1 रन ही बना पाए. उन्होंने 1 रन के लिए भी 10 गेंदों का सामना किया. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और उसके कप्तान रोहित शर्मा दोनों का ही ग्राफ पिछले कुछ समय से गिरता जा रहा है.

2020 में मुंबई ने अपना 5वां खिताब जीता था. इसके अगले सीजन मुंबई लीग स्टेज में 5वें और फिर 2022 में सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी. मुंबई का ग्राफ पिछले 2 सीजन से गिरा और इसके साथ ही रोहित का प्रदर्शन भी आईपीएल में गिरने लगा. आईपीएल की पिछली 15 पारियों में रोहित के बल्ले से महज 269 रन ही निकले. 15 पारियों में से 14 पिछले सीजन की और एक पारी इस सीजन है. इस दौरान उनका औसत 17.93 और स्ट्राइक रेट 115.4 की रही.

15 मैचों से नहीं लगाया अर्धशतक

पिछली 15 पारियों में रोहित की बेस्ट पारी 48 रन की रही.यानी वो एक अर्धशतक तक भी नहीं लगा पाए. उनके बल्ले से आईपीएल में पिछला अर्धशतक 2021 में निकला था. 2021 में 13 मैचों में उन्होंने 381 रन जड़े थे और एक अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने 2009 को छोड़कर बाकी सभी सीजन में 2 या उससे ज्यादा ही फिफ्टी लगाई थी. 2009 में भी हिटमैन एक बार ही 50 रन के पार पहुंचे थे, मगर 2009 वाली कसर उन्होंने 2010 के सीजन में निकाली और 16 मैचों में 3 अर्धशतक सहित 404 रन जड़ दिए थे, मगर अब तो सुधार की बजाय उनका प्रदर्शन और खराब ही होता जा रहा है.

रोहित का सबसे खराब सीजन

2021 में तो रोहित ने कम से कम एक अर्धशतक जड़ भी दिया था, मगर 2022 का सीजन तो उनके लिए सबसे खराब रहा. वो पिछले साल 14 पारियों में महज 268 रन ही बना पाए थे और अब इस सीजन पहले मैच में ही वो फ्लॉप रहे. यानी उन्हें अर्धशतक लगाए हुए 15 पारी बीत चुकी है. फैंस इस उम्मीद में हैं कि वो आईपीएल के इस सीजन अपने सूखे को खत्म करेंगे, मगर रोहित का आगाज देखकर हर कोई निराश है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button