मध्यप्रदेश

जतारा में कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

मशाल जुलूस में महात्मा गांधी और बाबा साहब के जमकर लगे नारे

जतारा
 
जतारा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने मशाल जुलूस कर किया विरोध प्रदर्शन।

राहुल गांधी के समर्थन ने शांतिपूर्वक मशाल जुलूस जतारा के स्टेट बैंक चौराहे से निकालकर संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तक निकाली गई महात्मा गांधी जी और बाबा साहब अमर रहे के जमकर लगे नारे।

मशाल जुलूस में प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि इस देश में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है जिस तरह से हम सब के नेता राहुल गांधी जी की आनन-फानन में सदस्यता समाप्त की किया गया और लोकतंत्र का इस सरकार में गला कोटा जा रहा है। पूर्व विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि लोकतंत्र में सबका एक समान अधिकार है,

अधिकार बाबा साहब ने जो दिया है आज इन लोगों क्या किया जा रहा है सबके सामने है, मीडिया तक की आवाज दबाई जा रही है कांग्रेश जिला अध्यक्ष नवीन साहू जी ने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करना एक सोची-समझी भाजपा की रणनीति थी हमारे नेता राहुल गांधी और हम सब कांग्रेश के लोग डरने वाले नहीं हैं हम लोग को जेल भेज दो, जेल कम पड़ जाएगी जो मुकदमा लगाना हो,

मुकदमा दर्ज कर दो, डरने वालों में से नहीं है। मशाल जुलूस में जतारा ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन जैन ने सभी लोगों से शांति पूर्वक मसाल जुलूस निकालकर अपील कर रहे थे और कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है इस सरकार से डरने की जरूरत नहीं है। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

 जिला उपाध्यक्ष श्रीपत यादव, जिला महामंत्री डां.रमेश शर्मा, रूपेन्द्र राजा, लाखन सिंह खागर, सुनील ठेकेदार टीकमगढ़, भारत भूषण यादव , मोनू राजा दरियापुर, सूर्या रैकवार, राम यादव, संगाम सिंह, मनोज शर्मा, भारत भूषण यादव,  रामकिशोर अहिरवार, रामकुमार गुप्ता , मानवेन्द कुशवाहा, जय चौबे, प्रदीप अहिरवार, हमीद खान, सियाराम बुनकर, बिनय झा, जयहिन्द पाल, सौरभ अहिरवार,  प्रतिपाल अहिरवार, आकाश साहू, देशपाल घोष, अनील लोधी, डा मेहरवान सिंह राजपूत, सलामत खान, राजा बाबू, प्रदीप बरार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, ग्रामीण जन उपास्थित रहे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button