
नई दिल्ली
देश का आगामी केंद्रीय बजट (Union Budget 2026) रविवार, 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना नौंवा बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट से मिडिल क्लास से लेकर किसानों तक बजट से खास उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं स्टॉक मार्केट निवेशक भी इस बार के बजट से कुछ खास उम्मीद लगा रहे हैं.
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स भी यही चाहते हैं कि सरकार ये ऐलान करे, ताकि स्टॉक मार्केट निवेशकों को बड़ी राहत मिल सके. एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि सरकार की तरफ से अगर ये ऐलान कर दिए गए तो शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. अरबपति नितिन कामथ भी इसकी मांग कर चुके हैं.
क्या है ये मांग?
भारत के डीप डिस्काउंट ब्रोकर SAS ऑनलाइन के संस्थापक और CEO श्रेय जैन का मानना है कि अधिक निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए, लॉन्गटर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर अधिक टैक्स छूट देने की आवश्यकता है. जैन ने आगे कहा कि अभी हर वित्तीय वर्ष 1.25 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई LTCG टैक्स नहीं देना पड़ता है, जबकि 1 लाख रुपये से अधिक के एलटीसीजी पर 12.5% टैक्स लगता है. इस कर-मुक्त सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की आवश्यकता है.
इसी तरह, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स को भी कम करने की मांग की जा रही है. इसके तहत छूट की लिमिट भी बढ़ाए जाने की मांग हो रही है. निवेशक चाहते हैं कि शॉर्ट टर्म में बेचे गए शेयरों पर 1.5 लाख रुपये तक कोई टैक्स ना लगे. साथ ही STCG को 20 फीसदी से कम करके 10 फीसदी कर दिया जाए.
एक और मांग STT को खत्म करने की है. सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) शेयरों की खरीद और बिक्री पर लगाया जाता है. किसी भी शेयर के खरीदने या बेचने पर यह 0.1 फीसदी का टैक्स लगता है. वहीं डेरेवेटिव मार्केट में 0.01% का टैक्स लगाया जाता है, जबकि इंट्राडे में ट्रेडिंग पर 0.025% का टैक्स वसूलता है. एक्सर्ट्स का कहना है कि यह देखने में भले ही बहुत कम दिखाई देता है, लेकिन बड़े अमांउट बेखने या खरीदने पर ज्यादा चार्ज होता है. ऐसे में इसमें भी कटौती या इसे समाप्त करने की मांग की जा रही है, जबकि इसमें कई बार बढ़ोतरी की गई है.
क्या होता है LTCG और STCG टैक्स?
लॉन्गटर्म कैपिटल गेन (LTCG) का मतलब है कि अगर कोई शेयर बाजार से जुड़ा असेट 12 महीने के बाद बेचता है तो उसपर लॉन्गटर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया जाएगा. वहीं शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स का मतलब है कि अगर कोई असेट 12 महीने से पहले बेचा जाता है तो उसपर STCG टैक्स लगता है, जो 20 फीसदी होता है.
नितिन कामथ ने भी की मांग
केंद्रीय बजट 2026 से पहले जेरोधा के CEO नितिन कामथ ने इक्विटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई है. उनका तर्क है कि बढ़े हुए लेनदेन टैक्स से बाजार की गतिविधियों और यहां तक कि सरकारी राजस्व पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. मैं हमेशा उम्मीद करता हूं कि यह कम होगा, लेकिन यह बढ़ता ही जा रहा है.
दोहरे टैक्स की मार
नितिन कामथ ने बताया कि STT को तब लागू किया गया था, जब शेयरों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (LTCG) टैक्स शून्य था. उन्होंने कहा कि उस समय यह सरकार के लिए मार्केट से राजस्व जुटाने का एक आसान तरीका था. हालांकि, अब जब LTCG टैक्स फिर से लागू हो गया है, तो उन्होंने एसटीटी को वापस लेने के बजाय बार-बार बढ़ाने के तर्क पर सवाल उठाया. उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में देखा जाए तो निवेशकों पर दो बार टैक्स लगाया जा रहा है, एक बार हर ट्रांजैक्शन पर STT के माध्यम से और दूसरी बार LTCG या STCG के जरिए. इसे वापस लेना चाहिए.






