खेल

कार्लोस अल्काराज का कमाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचकर मचाई सनसनी

मेलबर्न
स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है। यह पहला मौका है जब अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अल्काराज ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया। 22 साल के अल्काराज ने चोट के बावजूद पांच घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव को 6-4, 7-6(5), 6-7(3), 6-7(4), 7-5 से हराया। मैच के दौरान कार्लोस अल्काराज इंजर्ड भी हुए और इस वजह से कुछ समय के लिए टाइम आउट भी लिया। अलेक्जेंडर ज्वेरेव अल्काराज के टाइम आउट लेने से खुश नहीं थे। उनका कहना था कि स्पेन के खिलाड़ी को क्रैम्प हुआ था और उन्हें गेम के बीच में टाइम आउट लेने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। अलेक्जेंडर ज्वेरेव को अधिकारियों के साथ बहस करते हुए देखा गया। इस दौरान अल्काराज अपने फिजियो से इलाज करवाते रहे।
पांच घंटे और 27 मिनट के दौरान 5 सेट में चले मैच में आखिरकार कार्लोस अल्काराज ने जीत दर्ज की और अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाई। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने गले मिलकर मैच के दौरान हुई गिले शिकवे दूर किए।
जीत के बाद अल्काराज ने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि आपको खुद पर विश्वास रखना होगा, चाहे कुछ भी हो जाए। आप चाहे किसी भी चीज से जूझ रहे हों, आप किसी चीज से गुजर रहे हों, चाहे कुछ भी हो, आपको हर समय खुद पर विश्वास रखना होगा। मैं तीसरे सेट के बीच में संघर्ष कर रहा था। फिजिकली यह मेरे छोटे से करियर में खेले गए सबसे ज्यादा मुश्किल मैचों में से एक था, लेकिन मैं इस तरह के हालात में रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं पहले भी इस तरह के मैच में रहा हूं। इसलिए मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। मुझे मैच में अपना दिल लगाना था। मुझे लगता है कि मैंने यह किया। मैंने आखिरी बॉल तक लड़ाई लड़ी। मुझे पता था कि मेरे पास मौके होंगे। मैं पांचवें सेट में पैशनेट था, आप जानते हैं, लेकिन मुझे खुद पर बहुत गर्व था, जिस तरह से मैंने महसूस किया और जिस तरह से मैंने वापसी की।"
नोवाक जोकोविच ने सिनर के साथ होने वाले अपने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अल्काराज को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।
फाइनल में कार्लोस अल्काराज का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होना है। दूसरा सेमीफाइनल जैनिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच खेला जाना है। अल्काराज अगर फाइनल जीतने में कामयाब रहते हैं, तो पुरुष एकल में सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button