
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ शासकीय गुलाब उद्यान, लिंक रोड क्रमांक-1, भोपाल में करेंगे। राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और मध्यप्रदेश रोज़ सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुष्प उत्पादन और उद्यानिकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है।
