फिल्म जगत

ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन का आज ऐलान: क्या भारत की ‘होमबाउंड’ मारेगी बाजी, जानिए LIVE डिटेल्स

लॉस एंजिल्स

22 जनवरी की शाम को ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2026 के नॉमिनेशंस का ऐलान होने वाला है। दुनियाभर की नजरें फिल्म वर्ल्ड की इस सबसे प्रतिष्ठित और बड़े अवॉर्ड समारोह पर नजरें रहेंगी। हर साल ऑस्कर्स को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) आयोजित करता है। भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में 'होमबाउंड' का नाम शामिल है, जिसका नॉमिनेशंस में मुकाबला है। साथ में 'कांतारा' और 'सिस्टर मिडनाइट' भी रेस हैं। ऑस्कर्स अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को होगा, पर नॉमिनेशंस का ऐलान 22 जनवरी को किया जाएगा।

भारत में कब और कहां देखें Oscars 2026 के नॉमिनेशंस?
भारतीय समयानुसार, ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 के नॉमिनेशंस का ऐलान शाम करीब सात बजे किया जाएगा। इसे अकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट oscar.com और oscar.org पर देखा जा सकता है। इन वेबसाइट पर इन्हें लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा इन अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन को अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाएगा और वहां भी इन्हें देखा जा सकता है।

इंटरनेशनल ऑडियंस यहां देख सकते हैं ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशंस
वहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस ऑस्कर्स के नॉमिनेशन को एबीसी के गुड मॉर्निंग अमेरिका पर देख सकते हैं, जहां नॉमिनेशंस का लाइव ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा नॉमिनेशंस को हुलु, डिज्नी+ और एबीसी न्यूज लाइव पर भी स्ट्रीम किए जा सकते हैं। इन अवॉर्ड्स को एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे। वो शॉर्टलिस्ट की गई उन फिल्मों के नाम का ऐलान करेंगे, जो ऑस्कर्स 2026 के फाइनल नॉमिनेशन पाएंगी।

भारत के लिए गर्व का मौका, 'होमबाउंड' एक और राउंड आगे, ये फिल्में भी लिस्ट में
भारत की बात करें, तो इस बार देश के लिए गर्व का मौका है क्यंकि 'होमबाउंड' बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटिगरी में हुई वोटिंग में एक और राउंड आगे बढ़ चुकी है। इस फिल्म के अलावा भारत से कई और फिल्में ऑस्कर्स की शुरुआती लिस्ट में जगह बना चुकी हैं। इनमें अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट', ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1', 'महावतार नरसिम्हा' और 'टूरिस्ट फैमिली' जैसे नाम शामिल हैं। इन फिल्मों का नाम बेस्ट पिक्चर की रिमाइंडर लिस्ट में शामिल किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button