Breaking Newsमध्यप्रदेश

मंत्री गौर ने बंशकार समाज को भवन के लिए 25 लाख की राशि दी, महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया

भोपाल 

मंत्री कृष्णा गौर ने दिए बंशकार समाज को भवन के लिए 25 लाख :सर्वोदय बसोर वंशकार समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में अन्य त्यागी महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज के 119 व जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया एव समाज की प्रतिभाओं सम्मान  भी किया गया 6 जनवरी 2026 को साकेत नगर सामुदायिक भवन एम्स के गेट नंबर 2 के सामने भोपाल में  आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री दीदी श्रीमती कृष्णा गौर जी ने  गुरु जी के चरणों में नमन करते हुए सभी समाज बंधुओ को बधाई शुभकामनाएं दी वहीं प्रतिभाओ को मंत्री  द्वारा सम्मानित किया गया वहीं माननीय मंत्री कृष्णा गौर  ने अपने उद्बोधन में सभी समाज बंधुओ को गुरु जयंती की बधाई शुभकामनाएं दीऔर उन्होंने कहा की समाज के लिए  मांगलिक भवन बनाने के लिए मैं अपनी निधि से 25 लख रुपए की राशि बसोर  समाज के मांगलिक भवन बनाने के लिए देता हूं.

जिसमें बसोर वशकार समाज के बंधुओ ने  मंत्री कृष्णा गौर का बहुत आभार व्यक्त किया एवं उनका स्वागत किया स्वागत करने वालों में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश वंशकार जयंती के अध्यक्ष श्री परमलाल कनर्जी जी जयंती के महामंत्री पी सी कनर्जी जी जयंती के कोषाध्यक्षश्री शंकर लाल सिरमौलिया जी वहीं बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने दीदी श्रीमती कृष्णा गौर का सम्मान किया और सभी समाज बंधुओ से समाज के सामुदायिक भवन के हेतु निवेदन किया कि एम्स के गेट नंबर 3 के सामने जो जगह पड़ी है उसे जगह में समाज का मांगलिक भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए इस पर श्रीमती कृष्णा गौर ने अपनी सहमति जताई और समाज को जमीन के साथ 25 लख रुपए भवन निर्माण हेतु अपनी निधि से प्रदान किया जिससे समाज के सभी बंधू  के शादी ब्याह सांस्कृतिक  कार्यक्रमों में काम आएगा मैं सबको अन्य त्यागी गुरु गोकुलदास जी महाराज के जन्म उत्सव की बधाइयां शुभकामनाएं देती  हूं .

सर्वोदय बसोर बंशकार समाज उत्थान समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश वंशकार के नेतृत्व में जयंती के अध्यक्ष परमलाल कनेर्जी ने मंत्री जी के बंगले पर जाकर धन्यवाद  दिया उनका गुलदस्ता एवं  मोमेंटो भेंट किया की दीदी आप हमारे कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही समाज के लिए जमीन एवं 25 लाख की राशि देने के लिए आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त किया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button