बिहार

झारखंड के टाटा नगर होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

रांची.

रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में विकासात्मक कार्य (डेवलपमेंटल वर्क) के कारण जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में कई लोकल, मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसका सीधा असर टाटानगर और उससे जुड़े रेल मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से पहले से यात्रा की योजना बनाने की अपील की है.

रद्द की गई ट्रेनें

  • आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू (68046/68045) 6 जनवरी 2026 को पूरी तरह रद्द रहेगी.
  • आद्रा–बराभूम–आद्रा मेमू (68053/68054) 8 और 11 जनवरी को नहीं चलेगी.
  • आद्रा–भागा–आद्रा मेमू (68077/68078) 6 और 10 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • आसनसोल–आद्रा मेमू (68061/68062) 5, 8 और 11 जनवरी को रद्द की गई है.

इन ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर से आसनसोल, आद्रा और आसपास के औद्योगिक इलाकों में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

आंशिक रद्दिकरण

  • झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस (18019/18020) 5 से 9 जनवरी और 11 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी से ही समाप्त/प्रारंभ होगी.
  • बर्धमान–हटिया–बर्धमान मेमू (13503/13504) 5 से 11 जनवरी तक एनएससीबी गोमो से चलेगी.
  • टाटानगर–आसनसोल–बराभूम मेमू (68056/68060) 6 जनवरी को आद्रा से ही चलेगी.
  • आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल मेमू (63594/63593) 5, 8 और 11 जनवरी को आद्रा से सीमित रहेगी.
  • आसनसोल–टाटानगर–आसनसोल मेमू (68055/68056) 7 जनवरी को भी आद्रा से ही परिचालित होगी.
  • आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू (68090/68089) 6 जनवरी को चंद्रकोना रोड से चलेगी.

डायवर्ट की गई ट्रेन

टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस (18601), जो झारखंड के यात्रियों की जीवनरेखा मानी जाती है, 6 जनवरी 2026 को चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से डायवर्ट होकर चलेगी. इससे यात्रा समय में बदलाव संभव है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टाटानगर से यात्रा करने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें. रेलवे को इस असुविधा के लिए खेद है, लेकिन भविष्य में बेहतर रेल सुविधाओं के लिए यह कार्य आवश्यक बताया गया है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button