Breaking Newsकेरियर

राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिया 13,252 पदों पर भर्ती, 1 मई तक करें आवेदन

राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। राज्य सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के तहत 13,252 पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती परीक्षा और रिजल्ट की तिथि
इन भर्तियों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन जून में होगा। परीक्षा 2 से 12 जून तक अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। इसके बाद आंसर-की जून-जुलाई में जारी होगी, और अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। फाइनल रिजल्ट 13 नवंबर तक जारी किया जाएगा।

परीक्षा प्रक्रिया और चयन
– परीक्षा कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगी।
– परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों में से दोगुना उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे।
– चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।

Related Articles

परीक्षा पैटर्न
– परीक्षा 200 अंकों की होगी और 2 घंटे की अवधि की होगी।
– प्रश्न सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से पूछे जाएंगे।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क
– उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
– आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
– आवेदन शुल्क:
– सामान्य और क्रीमीलेयर OBC – 600 रुपये
– नॉन-क्रीमीलेयर OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 400 रुपये
– SC/ST उम्मीदवार – 400 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

1. rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। rsmssb.rajasthan.gov.in
2. नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
3. अधिसूचना पढ़ें और नियमों के अनुसार आवेदन करें।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button