बिहार

अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में दो महिला समेत पांच लोगों की मौत

छपरा
बिहार में सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुयी है। मृतक महिला की पहचान जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत किशुनपुर हरपुर गांव निवासी नसरुद्दीन साह की पत्नी सलमा बीवी(56) के रूप में की गयी है। वहीं जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर रामपुर जगदीश गांव निवासी स्वर्गीय कामता राय की पत्नी शिवरात्रि देवी (65) को सड़क पार करते समय अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ गांव स्थित मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान जिले के नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार प्रसाद(50) के रूप में की गयी है। इसी तरह जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप चपरैठा जाने वाले रास्ते में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत अतरसन गांव निवासी स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह के पुत्र समरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी किशुन राय का पुत्र मुखिया यादव (27) सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इन सभी मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button