Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-कोंडागांव में नर्सिंग गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर मंडराया ड्रोन, छात्राओं ने कलेक्टर से मांगी सुरक्षा

कोंडागांव.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शासकीय जीएनएम नर्सिंग छात्राओं ने हॉस्टल के ऊपर ड्रोन उड़ाने की शिकायत कलेक्टर से की है। छात्राओं का कहना है कि ड्रोन दिन-रात हॉस्टल के ऊपर मंडराता रहता है, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा को खतरा है। छात्राओं ने बताया कि दो दिन पहले हॉस्टल में एक युवक घुस आया था, जिसके बाद सुरक्षा खामियां उजागर हुईं।

सैकड़ों छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट ने भी माना कि सुरक्षा के लिए पहले आवेदन किए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि तीन-चार दिनों में उचित व्यवस्था की जाएगी। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में असुरक्षा का माहौल है और मैनेजमेंट की लापरवाही से उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन छात्राओं की मांगों को कब तक पूरा करता है और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करता है।

Show More
Back to top button