Breaking Newsकेरियर

Bhoj University में बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए सीट आवंटन छह नवंबर को होगा

भोपाल
 मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में बीएड (सामान्य शिक्षा) एवं डीएलएड (सामान्य शिक्षा) में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीएड (विशेष शिक्षा) में प्रवेश के लिए सीट आवंटन के आधार पर आनलाइन माध्यम से 30 अक्टूबर तक फीस जमा कर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि थी।

वहीं सामान्य शिक्षा के पाठ्यक्रमों में तीसरे चरण की काउंसलिंग के तहत पंजीयन और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि समाप्त हो चुकी है। वहीं सीट आवंटन छह नवंबर को किया जाएगा। आनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान सात से 16 नवंबर तक होगा। अभ्यर्थियों को 16 नवंबर तक स्टडी सेंटर पर रिपोर्टिंग करनी होगी।

विद्यार्थियों को विशेष सूचना दी है कि अवकाश के दिनों में सत्यापन कार्य नहीं किया जाएगा और रिपोर्टिंग भी नहीं हो सकेगी। इसके लिए आखिरी का इंतजार नहीं करें। काउंसलिंग और प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से भी देख सकते हैं।
55 पीएम कालेजों में एआई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पांच नवंबर को परीक्षा होगी

भोपाल। प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस और 13 स्वशासी कालेजों में आइआइटी दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) से संबंधित दो पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।

इन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पांच नवंबर को प्रवेश परीक्षा होगी।इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों से एक हजार रुपये सुरक्षा निधि के रूप में जमा कराए जाएंगे। पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद यह फीस वापस कर दी जाएगी।चयनित विद्यार्थियों की मेरिट सूची सात नवंबर को जारी की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button