Breaking Newsछत्तीसगढ़फिल्म जगत

जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई”

अभिनेता/लेखक/निर्माता/निर्देशक आनंद मानिकपुरी की बहुप्रतिक्षित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” कॉमेडी, रहस्य, रोमांच से छत्तीसगढ़ के दर्शकों को लुभायेगी और साथ ही साथ अपने संदेशप्रद कहानी से युवाओं के द्वारा बहुत पसंद की जायेगी।आनंद मानिकपुरी की क्रिएटिव टीम ने इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास की है जिसे दर्शक अब बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ के पहले यूट्यूबर हैं जिन्होंने यूट्यूब के दुनियाँ से निकल कर आनंद मानिकपुरी जी ने हिम्मत कर सीमित संसाधन होते हुए भी एक बड़े पर्दे की फिल्म बनाने में कामयाब हुए हैं, जब इंसान में जुनून और जज्बा हो तो इंसान हर मुश्किलों का सामना करने के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है,और उनकी मेहनत ट्रेलर में देखने को मिल रहा है जो बाकी फ़िल्मों से बहुत अलग नजर आ रहा है, इस फिल्म के गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, इसी तरह उम्मीद है फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। इस फिल्म में आपके चहेते आनन्द मानिकपुरी, अनिता बरेठ, नवरंग यादव, मुकेश यादव, गौतम महंत, निधि खुराना, युवराज सिंह, गजराज महंत ने मुख्य भूमिका निभाया है। मुख्य सहायक निर्देशक-राजेंद्र-बालक, छायांकन-तुषार मानिकपुरी, गीत/संगीत- राहुल डड़सेना,दीपा महंत, राजेंद्र-बालक, कोरियोग्राफर- शिवेश दीप, युवराज सिंह, बैकग्राउंड म्युजिक- जितेंद्रियंम देवांगन(आलाप स्टूडियो रायपुर), डिस्टिब्यूटर- अलक राय जी हैं। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के प्रमुख सिनेमाघर में रिलीज हो रही है जैसे:-बिलासपुर (36 मॉल), रायपुर (प्रभात, एफ एन एक्स मल्टीप्लेक्स, मिराज सिनेमा, कलर्स मॉल), भाटापारा(सिटिप्लेक्स), भिलाई (चंद्रा), कोरबा (चित्रा, निहारिका), शिवरीनारायण(रामा मेट्रो), दुर्ग (एल वी तरुण), राजनांदगाँव (सिल्वर स्क्रीन), चांपा (पद्मिनी), धमतरी (ई ओ एस प्रशांत), बिर्रा (ए ए बी सिनेमा),जांजगीर (मेट्रो सिनेमा), नागपुर (राजविलास सिनेमा), भटगांव(श्री महल), रायगढ़ (ग्रेंड सिनेमा), कोंडागाँव (ई ओ Eyes सिनेमा), कसडोल(बालाजी सिनेमा), सक्ति (कृष्णा मेट्रो), बालोद (विनय), कटघोरा (मुरली मेट्रो), बागबहारा (सिटी सिनेमा) अभिनेता आनंद मानिकपुरी जी ने सभी दर्शकों से इन सारे सिनेमाघर में जाकर ” सरई “फिल्म देखने के लिए अपील की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button