छत्तीसगढ़

बिलासपुर-चांपा सेक्शन के नैला यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के चलते लोकल ट्रेन रद्द

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 2 से 5 जुलाई तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।

रद्द होने वाली गाडियां
2 से 5 जुलाईतक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी। बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button