मध्यप्रदेश

सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल स्‍वास्‍थ्‍य संचालनालय कार्यालय में लगी आग कोई जनहानि नहीं

भोपाल

राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर को आग लग गई। तीसरी मंजिल पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के दफ्तर में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की जानकारी बाहर आते ही पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में आग लगने के बाद उसने विकराल रूप ले लिया। तत्काल इमारत में स्थित अन्य दफ्तरों को भी खाली कराया गया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्वास्थ्य विभाग का संचालनालय भी इसी बिल्डिंग में है, जिसके महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट होने की सूचना है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई हैं।  

स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची आग की लपटें

मकल विभाग को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग ने विकराल रूप ले लिया तो चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कुछ अन्य कार्यालयों में उसके पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में आग शुरू हुई। प्रारंभिक तौर पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन नाकाफी साबित हुए। इसके बाद भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना दी। आनन-फानन में आधा दर्जन दमकलों के साथ नगर निगम और पुलिस का अमला पहुंचा। तीसरी मंजिल पर आग लगी होने के कारण बुझाने में परेशानी आई। आग लगने के बाद पूरा सतपुड़ा भवन खाली करा लिया गया। हजारों की संख्या में कर्मचारी भवन के बाहर जमा हुए।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button